राहुल गांधी ने रायबरेली से भरा पर्चा :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब ––
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस मौके पर उनके साथ सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी मौजूद थीं। बता दें कि आज नामांकन पत्र दाखिल करने का आखरी दिन है। इसके पहले चर्चा थी कि राहुल गांधी अपनी परम्परागत सीट अमेठी से चुनाव मैदान में उतरेंगे, पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें स्मृति ईरानी ने अमेठी से हराया था। परन्तु आख़री समय में राहुल गांधी ने अपनी मां और कांग्रेस का मजबूत गढ़ माने जाने वाले रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया। बता दें कि सोनिया गांधी लगातार रायबरेली से चुनाव जीतती आ रही थी, अभी स्वास्थ्य कारणों से वह लोकसभा चुनाव नही लड़ रही हैं और ऐसे समय राहुल गांधी कांग्रेस के लिए उत्तर प्रदेश की सबसे सेफ सीट से चुनाव मैदान में हैं। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी अमेठी और प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ने वाले थे । गौरतलब है कि रायबरेली के आलावा केरल वायनाड से भी राहुल गांधी लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।