सत्यार्थ न्यूज़
मनोज कुमार
जिला जेल आगर मालवा में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण का निरीक्षण किया
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा कैदियों को दिया जा रहा सिलाई प्रशिक्षण
आगर-मालवा, 02 मई/जिला जेल आगर-मालवा प्रशिक्षण केंद्र पर जिला जेल के कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्री एन के सोनी ने कर कैदियों से कटिंग और सिले कपड़े देखे जहां कैदियों ने पेंट सिलाई, शर्ट कटिंग,टोपी झोले आदि सिलकर दिखाए।
गौरतलब रहे की सिलाई प्रशिक्षण का आयोजन एमपी कॉन लिमिटेड भोपाल द्वारा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित तीन माह सिलाई प्रशिक्षण ट्रेड में 30 कैदियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनिंग में जिला कार्यक्रम समन्वयक(एमपीकॉन) श्री राकेश चौहान ने कैदियों को इस प्रशिक्षण उपरांत मिलने वाले प्रमाण पत्र की उपयोगिता बताने के साथ स्वयं का स्वरोजगार स्थापित करने की बात कैदियों को बताई। इस दौरान संस्था के राजेश राव और प्रशिक्षक परवेज खान उपस्थित रहे।