• प्रत्येक मतदाता तक पहुंचे वोटर पर्ची, सभी बूथों पर मूल-भूत सुविधाएं रहे उपलब्ध- आयुक्त आगरा मंडल आगरा
• मतदाता निडर होकर करें मतदान, दबंगई, गुंडई, डराने-धमकाने वालों पर होगी कठोर कार्यवाही- रितु माहेश्वरी।
मैनपुरी 02 मई, 2024- आयुक्त आगरा मंडल आगरा रितु माहेश्वरी ने सुदिति ग्लोबल एकैडेमी में सहायक रिटर्निग अधिकारियों, प्रभारी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि मतदान से पूर्व सभी मतदान केन्द्रो पर मूल-भूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए, चिन्हित क्रिटिकल बूथों का उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर वहां के मतदाताओं से संवाद कर उन्हें भरोसा दिलाएं कि किसी के द्वारा मतदान के दिन यदि डराने-धमकाने, मताधिकार का प्रयोग करने से रोकने की चेष्टा की तो जिला प्रशासन ऐसे शरारती तत्वों से सख्ती से निपटेगा। उन्होने कहा कि निर्वाचन में सभी लोग स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसलिए प्रशासनिक तंत्र को प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखनी होगी, गत निर्वाचनों में विघ्न डालने वालों पर पैनी नजर रखी जाये। उन्होने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर परस्पर एक दूसरे का सहयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व को बिना किसी विघ्न के सम्पन्न कराने में अपना योगदान दें। उन्होने कहा कि जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रट भ्रमण की ऐसी व्यवस्था हो कि वह 15 मिनट के भीतर अपने-अपने बूथों पर भ्रमण करते रहे, भ्रमण के दौरान जोनल,सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें।मंडलायुक्त ने कहा कि मतदान दिवस पर उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखें, सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट भी निरंतर क्रियाशील रहकर अपने अधीन मतदान केन्द्रांे का जायजा लेते रहें यदि कहीं भी मतदान प्रक्रिया में विघ्न संबंधी सूचना मिले तो उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचकर समस्या का निदान करायें।
उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने से पूर्व मॉक-पोल प्रक्रिया के दौरान यदि ईवीएम खराब हो तो तत्काल बदली जाएं, ईवीएम खराब होने पर पैनिक न फैलाया जाए बल्कि तत्काल निराकरण हो, ईवीएम का मूवमेंट पूरी पारदर्शिता, सुरक्षा के घेरे में हो, जिन वाहनों से ईवीएम का आवागमन हो वह वाहन जीपीएस युक्त रहें, कोई भी मशीन किसी भी दशा में बिना सुरक्षा कर्मियों के न छोड़ी जाए। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि पार्टी रवानगी स्थल मंडी समिति में बने अपने-अपने स्ट्रांग रूम का स्वयं निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं देख लें, स्ट्रांग रूम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित एस.ओ.पी. के अनुसार तैयार किए जाएं, सभी स्ट्रांग रूम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहें। उन्होनेे अब तक की गई तैयारियों, आदर्श आचार संहिता का पालन कराने हेतु की गयी कार्यवाहियों, निर्वाचन को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न धाराओं में पाबन्दी, गैंगस्टर, गुण्डा एक्ट, आर्म्स एक्ट, नकदी बरामदगी, शराब, गांजा-चरस जफ्ती के तहत की गयी कार्यवाही पर सन्तोष व्यक्त किया।जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मंडलाायुक्त को बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं, जनपद के 1646 बूथों पर मतदान प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए 28 जोनल एवं 163 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं इसके अलावा 350 माइक्रो आब्जर्वर, 200 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 250 वीडियोग्राफर भी लगाये जा रहे हैं, जनपद के 850 बूथों की बेवकास्टिंग कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद के अनुपस्थित 195 मतदाताओं से उनके घर जाकर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई जा चुकी है, प्रशिक्षण स्थल सुदिति ग्लोबल एकैडेमी में बने फैसिलिटेशन सेंटर पर मतदान प्रक्रिया में लगे कार्मिकों, वाहन चालकों, हेल्पर, क्लीनर, होमगार्ड आदि से पोस्टल वैलेट से मतदान कराया जा रहा है, बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से आज तक लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं तक वोटर पर्ची, वोटर गाइड का वितरण कराया जा चुका है, अगले 02 दिन में प्रत्येक मतदाता तक मतदाता पर्ची पहुंचेगी।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि जनपद के चिन्हित क्रिटिकल, वर्नरेबल मतदान केन्द्रो पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा, मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए जनपद के 19 हजार लाइसेंसी असलाह जमा कराए जा चुके हैं, 54 हजार लोगों को पाबंद किया गया है, 05 अवैध असलाह फैक्ट्री एवं 1100 एन.बी.डब्ल्यू. की गिरफ्तारी की जा चुकी है, 20 हजार लीटर शराब एवं 500 किलो गांजा, चरस की बरामदगी हुई है, रू 07 लाख नकदी बरामद हुयी है, जनपद की सीमाओं पर 35 बैरियर बनाए गए हैं, जिन पर अन्य जनपदों से आने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करायी जा रही है।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर आयुक्त न्यायिक मंजूलता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नवीन कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी. गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर, भोगांव, करहल, किशनी कुरावली अभिषेक कुमार, संध्या शर्मा, नीरज कुमार द्विवेदी, प्रसून कश्यप, राम नारायण, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष कुमार, उपायुक्त मनरेगा पी.सी.राम, उपायुक्त एन.आर.एल.एम. शौकत अली, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण ए.के. अरूण, अचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य, विकास संस्थान डी.के. सचान, जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी दीपिका गुप्ता सहित अन्य अधिकारी, सुदिति ग्लोबल के प्रबन्ध निदेशक डा. राम मोहन आदि उपस्थित रहे।