मैनपुरी : मतदान कार्मिक निष्पक्ष रहकर लोकतंत्र के पर्व को स्वतंत्र वातावरण में करायें सम्पन्न, प्रत्येक गतिविधि की गहनता से करें जानकारी-आयुक्त आगरा मंडल आगरा
मैनपुरी : मतदान कार्मिक निष्पक्ष रहकर लोकतंत्र के पर्व को स्वतंत्र वातावरण में करायें सम्पन्न, प्रत्येक गतिविधि की गहनता से करें जानकारी-आयुक्त आगरा मंडल आगरा
• मतदान कार्मिक निष्पक्ष रहकर लोकतंत्र के पर्व को स्वतंत्र वातावरण में करायें सम्पन्न, प्रत्येक गतिविधि की गहनता से करें जानकारी-आयुक्त आगरा मंडल आगरा
मैनपुरी 02 मई, 2024- आयुक्त आगरा मंडल आगरा रितु माहेश्वरी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 कि मतदान प्रक्रिया सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके इसके दृष्टिगत विधानसभा क्षेत्र करहल के प्राथमिक विद्यालय मढ़ापुर एवं नहर कोठी बुझिया तथा विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में स्थापित मतदेय स्थलों, बूथों का निरीक्षण कर बूथों पर उपलब्ध मूल-भूत सुविधाओं, पीने के स्वच्छ पानी, प्रकाश व्यवस्था, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैंप, महिला-पुरुष शौचालय, धूप से बचाए हेतु छाया की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से कहा कि दि. 07 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, बूथ पर आपको पूरी सुरक्षा, सुविधा उपलब्ध होगी, किसी भी मतदाता को बूथ पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, जिला प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर मुकम्मल इंतजाम किए हैं, प्रत्येक बूथ पर शांति व्यवस्था, सुरक्षा के दृष्टिगत फोर्स तैनात किया गया है, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं, सभी मतदाता अपने बूथ पर आकर मतदान प्रक्रिया में अवश्य भागीदारी करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी से बूथ पर नये मतदाताओं, गत् लोकसभा निर्वाचन में हुये मतदान प्रतिशत की जानकारी लेते हुये कहा कि बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं के घर तक मतदाता पर्ची का वितरण तत्काल करायें, रजिस्टर बनाकर वोटर पर्ची की रिसीविंग प्राप्त की जाये।मंडलायुक्त ने कलैक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुये कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी को आदेशित करते हुये कहा कि निर्वाचन के सम्बन्ध में जो भी शिकायतें प्राप्त हों, उनका समयबद्ध, गुणवत्तापरक निराकरण भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुये किया जाये, सुविधा पोर्टल, सी-विजिल एप्प पर प्राप्त शिकायतों का भी निर्धारित समय सीमा में निस्तारण हो, सुनिश्चित किया जाये। उन्होने बेव कास्टिंग कंन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान जानकारी करने पर पाया कि जनपद के 850 बूथों पर बेवकास्टिंग होनी हैं, जिसकी मॉनीटरिंग हेतु कंन्ट्रोल रूम में 16 पैनल लगाये गये हैं, प्रत्येक पैनल पर 01 कर्मी की तैनाती की गयी है, जिस पर उन्होने कहा कि कार्मिकों की संख्या बढ़ाकर बेवकास्टिंग की सघन निगरानी की जाये, बेवकास्टिंग कंन्ट्रोल रूम में किसी वरिष्ठ अधिकारी की तैनाती भी की जाये।
मंडलायुक्त ने सुदिति ग्लोबल एकैडेमी में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण, फैसिलिटेशन सेंटर का भी स्थलीय निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन, मतदान अधिकारियों से कहा कि सभी कार्मिक सौंपे गये संवैधानिक दायित्व का पूरी निष्ठा, पारदर्शिता के साथ निर्वहन करें, मतदान प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने में सबसे अहम भूमिका पीठासीन अधिकारी, मतदान कार्मिकों को निभानी है, इसलिए मतदान के दिन होने वाली विभिन्न गतिविधियों, सामान्य कार्यों, ईवीएम संचालन, लिफाफे पेकिंग, सीलिंग, मतदान अभिकर्ताओं के दायित्वों आदि के बारे में प्रत्येक मतदान कार्मिक को जानकारी होना आवश्यक है, ईवीएम को कनेक्ट करने, मॉक-पोल की प्रक्रिया का प्रशिक्षण के दौरान ही भली-भांति समझ लें। उन्होने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान ईवीएम खराब होने पर घबराएं नहीं बल्कि धैर्य रखें, उसके कनेक्शन दोबारा करें। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर आयुक्त न्यायिक मंजूलता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, अपर जिलाधिकारी न्यायिक, समस्त उप जिलाधिकारी, डा. राम मोहन आदि उपस्थित रहे।