मथुरा : किसान के खाते में से साढ़े छः लाख रुपए अज्ञात ने निकाले।


बलदेव( मथुरा)। बलदेव क्षेत्र के एक किसान के खाते से साढ़े छः लाख रुपए निकाले जाने से किसान के पैरों तले जमीन खिसक गई। किसी अज्ञात ने उसके खाते में से रूपया निकाला, थाना बलदेव क्षेत्र के विकास खंड के गांव नौहा पक्की गढ़ी, कंजौली घाट के किसान नेत्रपाल सिंह पुत्र रमोला का भारतीय स्टेट बैंक बलदेव में खाता है, वह बुधवार को बैंक में अपने खाते को चैक किया तो देखा उसके खाते से साढ़े छः लाख रुपए निकाले गए हैं, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। नेत्रपाल सिंह ने बैंक शाखा प्रबंधक से शिकायत कर स्टेटमेंट निकलवाया तो हिसाब लगाया जिसमें विभिन्न बार बार विभिन्न खाते में साढ़े छः लाख रुपए निकाले गए हैं।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply