शिवसेना का मजदूर संगठन भारतीय कामगार सेना द्वारा पूरे भारतवर्ष में मजदूर दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।
सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्टर भानुप्रतापपुर,
1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर शिवसेना का मजदूर संगठन भारतीय कामगार सेना द्वारा पूरे भारतवर्ष में मजदूर दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय कामगार सेना भानुप्रतापपुर द्वारा बड़े हर्ष उल्लास के साथ मजदूर दिवस मनाते हुए उपस्थित मजदूरों का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर कहा गया कि क्षेत्र में जहां भी मजदूरों के ऊपर अन्याय, अत्याचार ,दमन,शोषण होता है भारतीय कामगार सेना मजदूरों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए सदैव संघर्ष करती है ।क्षेत्र में मजदूरों के बीच प्रबंधन के दलाल नुमा ठेकेदार और नेता घुसे हुए हैं जिस कारण से क्षेत्र में मेहनत कशो को उनके मेहनत का सही प्रतिफल नहीं मिल पा रहा है। और क्षेत्र के कामगारो का नित शोषण हो रहा हैं ।कामगार सेना का यह नारा है ।कि अगर सोसको से बचना है तो सर्वप्रथम अपने बीच छुपे हुए प्रबंधन के दलाल और ठेकेदार को पहचानकर खदेड़ना होगा ।अन्यथा क्षेत्र के मजदूरों का विकास कभी भी नहीं हो सकता। इसलिए सभी मजदूरों को संगठित होना होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ मजदूर साथियों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एवं मजदूर हित के लिए संगठित होकर संघर्ष करने हेतु संकल्प लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के मजदूर साथी एवं उनके प्रतिनिधि सम्मिलित थे।


















Leave a Reply