सुधान्शू गोस्वामी
दतिया । डायनामाइट के ब्लास्ट से दो मजदूरों की मौत
दतिया में बुधवार शाम निर्माणाधीन पुल के ब्लास्टिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटना बड़गोर पुल की है। ब्लास्ट इतना तेज था कि दोनों मजदूर के शरीर के हिस्से अलग हो गए। हादसे को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हादसे में मजदूर गोविंद सिंह पिता जोकरिया (28) निवासी बसई का डेरा (गांधारी) और राधे पिता कल्लू राम कुशवाहा (28) निवासी डाबर भात (करेरा) की मौत हुई है। बता दें कि घटना में राधे गंभीर घायल हो गया था। जिसकी मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई है।
जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 में सिंध नदी में आई बाढ़ में बड़गोर पुल गिर गया था। जिस का निर्माण कार्य साल 2024 में शुरू हुआ। पुल के पिलर के गड्ढे के लिए, ब्लास्टिंग की जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया।














Leave a Reply