रायबरेली जनपद के महराजगंज तहसील शिवगढ़ में केन्द्रीय विद्यालय से शिवगढ़ का है सरकार द्धारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना शिक्षा का अधिकार2009 में बनाया गया
जिसमें प्रावधान है अमीर गरीब सभी के बच्चों को अच्छी शिक्षा निशुल्क दी जा सके लेकिन केन्द्रीय विद्यालय शिवगढ़ में इसका मानवौर बना दिया जिसका जीता जागता उदाहरण सुधाकर सिंह पुत्र रेवती रमण सिंह जिन्होंने आवेदन शिक्षा के अधिकार के तहत किया था जो उस कैटेगरी में आते हैं परन्तु प्रवेश प्रभारी डा कमला कांत व मनोज ओझा आवेदन पत्र को बिना किसी त्रुटी केRTEमे नहीं शामिल किया जब भुक्त भोगी ने संयुक्त कमिश्नर सहायक आयुक्त रायबरेली उपजिला अधिकारी महराजगंज से न्याय की गुहार लगाई जिसपर प्रवेश प्रभारी और मनोज ओझा ने कहा तुम्हें जो करना है कर लो कुछ नहीं कर पाओगे आपके बच्चे पढ़ रहे हैं उनका भविष्य बर्बाद कर दूंगा जब केन्द्रीय विद्यालय के जिम्मेदार ये बोलेंगे तो गरीबों का क्या होगा
रिपोर्ट धनंजय सिंह















Leave a Reply