रिपोर्टर-प्रकाश चंद मिश्रा
लोकैशन विदिशा
तीन लाख रूपए की मदिरा व सामग्री जप्त
—
लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए विदिशा जिले में आबकारी विभाग के द्वारा अवैध मदिरा की धरपकड़ का कार्य सतत जारी है। कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में विशेष दल गठित किए गए है जो सघन जांच पड़ताल के दायित्वों का निर्वहन कर रहे है। जिला आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही ने बताया कि सहायक आबकारी अधिकारी श्री मुकेश मौर्य को उपरोक्त कार्यो के लिए विशेष नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री मौर्य ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं के आधार पर आबकारी एवं पुलिस विभाग के संयुक्त समन्वयक से गंजबासौदा के जेल रोड सहित अन्य स्थलों पर दबिश देकर दो लाख 94 हजार बाजार मूल्य की मदिरा व सामग्री जप्त की गई है। आबकारी एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयासो से अलग-अलग स्थानो से 28 सौ किलोग्राम महुआलहान, 14 लीटर हाथ भट्टी जप्त की गई है वहीं तीन लावारिस प्रकरण भी पंजीबद्ध किए गए है। सेम्पल लेकर शेष लहान मौके पर नष्ट कराने की कार्यवाही की गई है। रजनी कंजर पति विशाल के रिहायशी मकान से 56 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त कर आबकारी अधिनियमों के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।