न्यूज रिपोर्टर :- प्रदीप खरे
स्थान – पिछोर शिवपुरी
पूर्व सी एम उमा भारती की भाजपा प्रत्याशी श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिन्धिया के समर्थन मे पिछोर मे आम सभा।
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा- अम्मा महाराज की तरह मैंने भी भाजपा पार्टी को अपने खून से सींचा है, इसलिए मैं सिंधिया के कहने पर हिमालय से वोट मांगने आई हूं।
पिछोर शिवपुरी। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार को पहली बार लोकसभा में किसी प्रत्याशी के लिए चुनाव-प्रचार करती नजर आईं। उन्होंने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पक्ष में पिछोर में सभा की। कहा- मैं तो शुरू से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को ललचाई नजरों से देखती थी कि वो बीजेपी में कब आएंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा के लिए बने थे, लेकिन गलती से वह कांग्रेस में पहुंच गए थे। आखिरकार उन्होंने वही किया जो पूर्व में अम्मा महाराज ने किया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- मैं हिमालय से चलकर आई हूं। कुशाभाऊ ठाकरे ने अपनी तपस्या से जनसंघ को खड़ा किया था। जनसंघ की छवि बहुत अच्छी थी, लेकिन इसमें इतनी शक्ति नहीं थी कि वह कांग्रेस को हरा सके। यह शक्ति राजमाता सिंधिया में थी, लेकिन उस वक्त राजमाता सिंधिया कांग्रेस में थीं। उस समय कांग्रेस का अत्याचार बढ़ गया था। इसके चलते राजमाता सड़क पर आ गई थीं। उन्होंने जनसंघ के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार गिरवा दी। ठीक उसी तरह एक बार फिर उनके ही परिवार के सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के बढ़ते अत्याचार को रोकने के लिए वह भी अम्मा महाराज की तरह सड़क पर उतरे और कांग्रेस की सरकार गिराई।
जरूरी नहीं महाराज कहो, भैया भी कह सकते हो
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा- कई लोगों ने मुझे कहा कि हम सिंधिया जी को महाराज कहते हैं। क्यों कहते हो, अगर आप उन्हें भैया भी कहोगे, बेटा भी कहोगे, वह तब भी उतने ही खुश होंगे। आप लोग उन्हें महाराज कह देते हो, इस लिए वह हामी भर देते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया सौम्य व्यवहार वाले हैं, जबकि उनकी तुलना में मेरा एटीट्यूड ज्यादा खराब रहता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया उसी अम्मा महाराज के परिवार से हैं, जिन्हें पागल महिलाओं के साथ रखा गया, लेकिन अम्मा महाराज ने माफी नहीं मांगी। कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनने में सिंधिया वंश का हाथ था और अंत में मिट गई और फिर बनी, उसमें भी सिंधिया वंश का हाथ रहा है।
अधर्मियों की जेब काटकर उनके पैसे जनता को दिलवाए – सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब लाड़ली बहनों के खाते में सीधे 1250 आ रहे हैं। अगले पांच सालों में यह राशि 3 हजार हो जाएगी। भाजपा सरकार में कोई कटिंग नहीं हो रही है, क्योंकि अब जेबकतरों की जेब मोदी ने काट कर उन्हें जेल में डाल दिया है। अगर 2020 में मैंने सरकार न बदली होती तो ऐसा नहीं होता। उन्होंने कांग्रेस की जेब काटकर उनका पैसा आपकी जेब में डलवा दिया। मैंने अधर्मियों के साथ सही किया तो भाजपा को आने वाली 7 मई को वोट करें।