रिपोर्ट मतीन अहमद
ब्रेकिंग न्यूज लखीमपुर-खीरी
दिनांक 1/5/2024
• कृषि योग्य भूमि को बिना कामर्शियल कराये अवैध तरीके से प्लाटिंग करके अधिकारियो को कर रहा चैलेंज ।

गोला गोकरणनाथ के मोहल्ला मुन्नुगंज वॉर्ड 9 में शिवलाल पुत्र मुरलीधर के द्वारा कृषि योग्य भूमि को बिना कामर्शियल कराये अवैध तरीके से प्लाटिंग कर के राजस्व को चुना लगाने के साथ साथ मोहल्ले वासियों को भी परेशान किया जा रहा है रास्ते बंद करके जिससे मोहल्ले वासियों मे काफी आक्रोश है और कई तरह की समस्याओं को लेकर मोहल्ले वासियों ने प्रार्थना पत्र भी दिया है डायल 112 पर भी शिकायत की है लेकिन अभी तक मोहल्ले वासियों की रोड की समस्या को सुलझाया नही गया है जिससे मोहल्ले वासियों मे काफी रोष है।

















Leave a Reply