कलेक्टर ने 7 मई को वोट डालने के लिए साप्ताहिक मंगली बाजार और उत्सव मेला गौरेला में घूम-घूम कर मतदाताओं को दिया नेवता-पाती…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही,30 अप्रैल 2024/मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने साप्ताहिक मंगली बाजार गौरेला के साथ ही उत्सव मेला गौरेला में घूम-घूम कर मतदाताओं को आगामी 7 मई मंगलवार को अपने मताधिकार का अवश्य रूप से उपयोग करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नेवता-पाती दिया। उन्होंने मंगली बाजार गौरेला में सब्जी,भाजी,फल, अनाज,किराना आदि खरीदी-बिक्री करने आए ग्रामीण महिला, पुरूष, व्यापारी सभी वर्ग के मतदाताओं को 7 मई मंगलवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अपने मतदान केन्द्र में वोट डलवाने के लिए प्रेरित किया।
सभी क्रेता-विक्रेता मतदाताओं ने कलेक्टर का नेवता सहर्ष स्वीकार किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे,उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अमित बेक, स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेंदुलकर,मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरेला नारायण साहू, जनपद सीईओ एचएल खोटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।