Advertisement

गाडरवारा – यात्रियों की प्यास बुझाने किया गुड़ चना युक्त प्याऊ का शुभारंभ

http://satyarath.com/

अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा

यात्रियों की प्यास बुझाने किया गुड़ चना युक्त प्याऊ का शुभारंभ

समाजसेवी मुकेश बसेडिया की जनसेवा की दिशा में सराहनीय पहल

 

गाडरवारा l नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी लोगों को भीषण गर्मी में राहत देते हुए गुड़ चना के साथ प्याऊ जल सेवा का शुभारंभ इंद्रा वार्ड में किया गया। कार्यक्रम में उन्होंने
सर्वप्रथम कन्याओ का पूजन कर उन्हें वस्त्र एवं पठन लेखन सामग्री प्रदान कर आशीर्वाद लिया । उक्त कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार कुशलेन्द्र श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में तथा राजेन्द्र राजोरिया , शिवकुमार कौरव,एवं अरुण तिवारी के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ शास्त्री जनो ने उपस्थित होकर वैदिक मंत्रों से वरुण देवता का आवाहन एवं देवी पूजन किया। विदित हो कि प्याऊ के शुभारंभ के साथ ही श्री बसेड़िया ने सर्व मंगल कामना हेतु भगवान श्री परशुराम जी की तपस्थली टांगिनाथ धाम झारखण्ड के वन प्रदेश में फरसा स्थल हेतु ध्वज यात्रा का शुभारंभ भी किया । कार्यक्रम में
बड़ी संख्या में विप्रजनों ने स्वस्ति वाचन कर ध्वज पूजन करते हुए यात्रा की शुभकामनाएं प्रदान की
मां विजयासन कृपा से गुड़ चना युक्त जल सेवा वैशाख माह व जेठ माह में अनवरत चलती है।
उपरोक्त गुड़चना युक्त प्याऊ के संबंध में श्री बसेड़िया का कहना है कि किसी एक व्यक्ति ने भी भूख मिटाकर जल ग्रहण किया तो ये सेवा सफल व सार्थक होगी
कार्यक्रम के अंत मे सभी आगंतुकों को सतुआ प्रसादी का वितरण किया गया । उल्लेखनीय है कि 2016 से ग्रीष्म ऋतु में गुड़ चना युक्त प्याऊ की जल सेवा का संचालन श्री बसेडिया द्वारा लगातार किया जा रहा है ।

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!