Advertisement

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट,

न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 29 अप्रैल सोमवार
महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया 6 मई से शुरू की जाएगी। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने कार्यक्रम जारी किया है। कार्यक्रम के अनुसार प्रवेश के लिए 6 मई को विज्ञप्ति जारी की जाएगी और 7 से 12 मई तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र लिए जाएंगे। इसके बाद 13 मई को आवेदनों की सूची एवं कक्षावार सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। साथ ही 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। इसके अगले दिन 15 मई को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी और 16 मई से प्रवेश कार्य शुरू किया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक जुलाई से शिक्षण कार्य प्रारंभ होगा। आदेश में कहा गया है कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों जिनमे प्री-प्राईमरी कक्षाएं एवं बाल वाटिकालित की जा रही है उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटों पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा। जबकि शेष कक्षाओं में पूर्व कक्षाओं से क्रमोन्नत एवं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के प्रवेश उपरान्त शेष रही सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जहां बाल वाटिकाएं संचालित नहीं है तथा वहां कक्षा प्रथम में समस्त सीटों पर नवीन या जाएगा। साथ ही ऐसे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जहां सत्र 2023-24 में कक्षा 1 से 5, कक्षा 1 से 6, कक्षा 1 से 9 कक्षा तथा 1 से 11 का संचालन किया जा रहा था वहां सत्र 2024-25 में क्रमशः कक्षा 6, 7, 10 तथा कक्षा 12 में अंग्रेजी माध्यम का संचालन किया जाएगा। इन कक्षाओं में पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्रवेश उपरान्त शेष रही सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा वर्तमान में जिन अंग्रेजी विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक अंग्रेजी
माध्यम संचालित है तथा जिनमें 11वीं कक्षा प्रथम बार संचालित की जानी है। उनमें संकाय स्वीकृति के उपरान्त प्रवेश प्रक्रिया के लिए बाद में अलग से दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!