न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 29 अप्रैल
श्रीडूंगरगढ़। शेरूणा थाने क्षेत्र में एक श्रमिक ने अपने मालिक से मजदूरी मांगी तो मालिक ने मारपीट की व गाली गलौच की। पीड़ित पवन कुमार ने गांव दुलचासर निवासी 39 वर्षीय रामकिशन पुत्र मूलाराम नायक ने इसी गांव के गोविंदराम पुत्र मुरलीराम जोशी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह रामकिशन की गोटा मशीन पर काम करता है। जब वह अपनी बाकी मजदूरी लेने गया तो रूपयों के लेनदेन को लेकर आरोपी ने उस पर हमला कर दिया। उसके परिवार को जातिसूचक गालियां दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
बीकानेर-श्रमिक मजदूरी लेने गया मालिक से की मारपीट, निकाली जातिसूचक गालियां, मामला दर्ज

















Leave a Reply