न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 28 अप्रैल रविवार
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई। बैठक में सुशील सेरडिया ने आय व्यय एवं छात्रावास में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसकी समीक्षा की गई । सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक में स्वर्गीय धीराराम जी सारण एवं स्वर्गीय मनोहरी देवी सारण, बिग्गा की स्मृति इनके पुत्र रामेश्वरलाल सारण ने बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि रामेश्वरलाल सारण ने 1 अप्रेल 2024 को अपनी माता मनोहरी देवी के स्वर्गवास के उपरान्त मृत्युभोज के स्थान पर शिक्षा के क्षेत्र में बालिका छात्रावास में कमरा बनाने का प्रण लिया था।
स्वर्गीय दानाराम भामू, पूर्व प्रधान की स्मृति में बालिका छात्रावास के सभी कमरों में पंखे लगाने की घोषणा भामू परिवार द्वारा की गई। बैठक में हड़मानाराम भाम्भू, भींयाराम भामू, श्रवण कुमार भामू, सुभाष भामू ने पंखों हेतु राशी का चेक छात्रावास मैनेजमेंट को सौंपा । छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि सारण परिवार बिग्गा ने मृत्युभोज के स्थान पर शिक्षा के लिए दान कर समाज के सामने वर्तमान समय की प्रासंगिकता का प्रेरणादायक कार्य एवं विचार प्रस्तुत किया है। जिसे समाज को ग्रहण करने की आवश्यकता है।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सारण परिवार बिग्गा एवं भामू परिवार मोमासर का आभार प्रकट किया। बैठक में लक्ष्मणराम खिलेरी, गणेश पोटलिया, कोडाराम भादू, सांवरराम महिया, प्रभुराम बाना, भंवरलाल खिलेरी, दुलाराम पूनियां, तोलाराम सिहाग, श्रवणराम जाखड़, हरिराम सारण, सहीराम सायच, हनुमान महिया, बजरंग भामू, भंवरलाल जाखड़, चरणसिंह सारण, रामरतन नेण, श्रीकृष्ण नेण, श्याम सारण सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया।
अधीक्षक श्रवण कुमार भामू ने सभी का आभार प्रकट किया।
बैठक में शामिल हुए समिति सदस्यों के साथ अनेक नागरिकों ने भाग लिया।