दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
भेज रहे है स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को
इसे कहते है कार्ड देकर बुलाना हमारे देश के इतिहास में पहली बार मतदाता को विवाह कार्ड की तरह मतदान का न्योता
भारत निर्वाचन आयोग की और से पहली बार हम सभी मतदाताओं को उनके मतदान की अहमियत समझाने के लिए एक निराली पहल इस बार 2024 के चुनाव मंगल वेला के लिए तैयार किया गया है सम्मान निमंत्रण पत्र
” भेज रहे है स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को भूल ना जाना वोट डालने को””
अगर फिर भी कुछ समझ ना आए तो आपके लिए तैयार किए गए इस निमंत्रण पत्र को जुम करके उसमें सलंग्न एक एक शब्द पढ़िए अपने मतदान की अहमियत समझिए और पोलिंग बूथ पर सपरिवार आकर वोटिंग करने के बाद ही अपना कही और आगे का कोई प्रोग्राम बनाएं
धन्यवाद