अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 1 मई से
गाडरवारा । शनि मंदिर के पास एनटीपीसी ऑडिटोरियम के सामने संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का विशाल आयोजन 1 मई से 7 मई तक किया जा रहा है कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी इंद्रदेव जी सरस्वती महाराज श्रीधाम वृंदावन उत्तर प्रदेश के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक कथा प्रवचन किए जाएंगे । 1मई को प्रातः 9 बजे भव्य कलश यात्रा नरसिंह मंदिर छिड़ाव घाट नदी मोहल्ले से प्रारंभ होकर झंडा चौक, बड़ा सराफा, पुरानी गल्ला मंडी होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी । मुख्य यजमान सुरेंद्र श्वेता नामदेव नुपुर एवं समस्त नामदेव परिवार ने धर्म प्रेमी जनता से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में उपस्थित होकर धर्म लाभ लेने का निवेदन किया है , कथा स्थल पर आयोजन मंडल द्वारा व्यापक तैयारिया की जा रही है ।