*जिला ब्यूरो ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
पारासरी नदी के पास महिला के साथ हुई चेन लूट में अंतर्राज्यीय गिरोह का फरार आरोपी गिरफ्तार एवं सोने की चेन बरामद*
गंज बासौदा – फरियादिया भारती रघुवंशी पति दिनेश रघुवंशी उम्र 35 निवासी पानी की टंकी के पास अरहंत विहार कालौनी विदिशा ने रिपोर्ट किया कि आज शाम 06.00 बजे करीब मैं मेरी भाभी के साथ बाजार सामान खरीदने गयी थी। बाजार से लौटते समय करीब 06.30 बजे शाम को जैंसे ही हम पारासरी नदी पुल के पास देशना आभूषण भंडार दुकान के सामने पहुँचे तभी पीछे से एक मोटरसाइकिलआई जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे, जिसमें से एक व्यक्ति ने मेरे गले से सोने की चैन जिसमें दो सोने के पैंडल लगे थे को खींचकर भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 232/2024 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विदिशा दीपक कुमार शुक्ला के द्वारा आरोपी गणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर प्रशांत चौबे एवं SDO(P) गंजबासौदा के मार्गदर्शन में थाना गंजबासौदा शहर में एक टीम गठित की गई। उपरोक्त गठित टीम द्वारा विवेचना में आये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुखबिर सूचना पर आरोपी विनोद वाल्मिक पिता स्व.हरिलाल वाल्मिक उम्र 52 साल निवासी म.न.L285 वार्ड क्रं.78 हाउसिंग बोर्ड कालोनी दशहरा मैदान थाना निशातपुरा भोपाल को डी.आई.जी. बंगला ऑटो स्टेण्ड के पास भोपाल से पकड़ा गया एवं पूछताछ पर आरोपी विनोद बाल्मिक ने अपने साथी फिरोज उर्फ लोटिया निवासी काजी केम्प भोपाल के साथ घटना कारित करना बताया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल तथा सोने की चेन फरारआरोपी फिरोज उर्फ लोटिया के पास होना बताया। आरोपी विनोद वाल्मिक पिता स्व.हरिलाल वाल्मिक उम्र 52 साल निवासी म.न.L285 वार्ड क्रं.78 हाउसिंग बोर्ड कालोनी दशहरा मैदान थाना निशातपुरा भोपाल को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था जो न्यायिक अभिरक्षा में है। प्रकरण के शेष फरार आरोपी मो. फिरोज खान पिता मो.सफीक खान उम्र 48 साल निवासी म.नं.264 गली नं. 03 सलीम चौक काजी कैम्प बैरसिया रोड भोपाल जिला भोपाल को थाना कोतवाली देवास द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था जिसका माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी कराया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय में उपस्थित होने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से एक सोने की चेन बरामद की गई। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जो न्यायिक अभिरक्षा में है।