रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद
सत्यार्थ न्यूज
फिरोजाबाद में सनातन शेर को सुनने लाखो की संख्या में समर्थक पहुंचे *
स्थान फिरोजाबाद
आज योगी जी जबरदस्त जोशीले भाषण में इंडिया गठबंधन को धो दिया, विरासत पर टैक्स लगा कर घुस पेठियो को अपने वोट बैंक में बांटकर देश को खत्म करना चाहती है, गरीबों को खत्म करने की सोच रही है, कांग्रेस सपा और इनके सहयोगी देश को लूटने की तैयारी कर रहे है, कांग्रेस का डीएनए भारतीय संस्कृति को पसंद नही करता,
कांग्रेस अल्पसंख्यक महिलाओं को तीन तलाक को दोबारा लाने की कह रही है,धारा 370 को हटाने की कह रही है , अगर भाजपा मंदिर बना कर दिखा सकती है उसी आतंकवाद और कालाबाजारी को खत्म कर रही है,
भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वही किया, अब लोग कहते मोदी जी साथ है सब कुछ हो सकता है , राम मंदिर,काशी , के बाद अब मथुरा की बारी है
सभा में फिरोजाबाद लोकसभा से प्रत्याशी ठाकुर विश्वदीप सिंह जी, सदर विधायक मनीष असीजा जी, पूर्व विधायक मोहनदेव शंखवार जी, नगर निगम मेयर कामिनी राठौर जी और भाजपा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे , इसी सभा में कांग्रेस और अन्य दलों के लोगो ने भाजपा ज्वाइन की
रिपोर्टर परितोष अरोरा फिरोजाबाद