पीएमश्री विद्यालय मुसहा की ओर से पिकली मतदाता जागरूकता रैली
पीएमश्री विद्यालय मुसहा के बच्चें ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार व पुनीत कर्तव्य- रामसजन
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। गौर विकास क्षेत्र के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम के बच्चों व अध्यापकों ने प्रधानाध्यापक रामसजन यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया। विद्यालय से निकली रैली मुसहा, जलेबीगंज और बेलसड़ पहुंची, वापस आकर विद्यालय परिसर में समाप्त हुई।
इस दौरान बच्चे मतदान को प्रेरित करने वाले नारे लगा रहे थे, जबकि अध्यापक अध्यापिकायें आम जनमानस को मतदान का महत्व बता रही थीं। प्रधानाध्यापक रामसजन यादव ने कहा मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार और पुनीत कर्तव्य है। संविधान ने हमे वह शक्ति दी है कि हर पांच साल बाद हम अपने पसंद की सरकार चुनें। इस अवसर पर दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, अखिलेश त्रिपाठी, फूलचंद यादव, विमला देवी, शंकराचार्य, विजय श्रीवास्तव, भानू यादव, रामजीत, रामबचन, कुन्नू देवी, दर्शना देवी, कुमकुम श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।