न्यूज रिपोर्टर विमल गुप्ता, कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश
दी० 27/04/2024
जनपद कानपुर देहात , रुरा
• जूनियर सिठमरा के प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने पोस्टर बांटकर की मीना मंच की सभा का आयोजन
कानपुर देहात। यूनिसेफ और उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मीना मंच की बालिकाओं ने बनाई मानव श्रृखंला । मैं लड़की हूं मुझे पढ़ना है मुझको भी आगे बढ़ाना है के गीत के साथ प्रधानाध्यापक शनेन्द्र सिंह तोमर ने हर दिन आएं स्कूल , आओ परिवेश बदलें, एक कदम स्वच्छता की ओर, चुप्पी तोड़ो, दर्पण की ओट में,आओ मिलकर करें प्रयास विषयों पर कहानी के माध्यम से मीना मंच की बालिका सभा में सविस्तार चर्चा की , इस अवसर पर जेण्डर इक्विटी के मास्टर ट्रेनर राज्य अध्यापक अवार्डी नवीन कुमार दीक्षित ने बाल विवाह , दहेज प्रथा, दहेज प्रथा कानून का दुरुपयोग, भेदभाव जैसी सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए मीना मंच के बच्चों को आगे आकर जन जागरूकता अभियान चलाने के बारे में जानकारी दी। सुगम कर्ता मायादेवी ने गांव की बालिकाओं को ही अपने गांव का शत-प्रतिशत नामांकन, ठहराव के द्वारा सुशिक्षित बनाकर सामाजिक बदलाव लाना है शिक्षक गुंजन पाण्डेय ने कहा कि बालिकाओं की जिज्ञासाओं का शमन, रचनात्मक लेखन, नेतृत्व क्षमता संवर्धन, जिज्ञासाओं का निदान, शिक्षा से जोड़ना एवं सहयोग की भावना का विकास करना है अनुदेशक प्रियंका यादव और बच्चों में सपना, शिखा, वैष्णवी, दिव्या शिवानी, श्रेया आदि के हांथों में आकर्षक पोस्टर नज़र आए।