सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आधा दर्जन बदमाशों ने हेमराज ढाबे पर कुल्हाड़ी और डंडों से की तोड़फोड़
दतिया । सिविल लाइन थाना में स्थित ढाबा संचालक के साथ पास के गांव के कुछ लोगों ने जेसीबी पकड़वाने की शंका पर न केवल मारपीट की बल्कि ढाबा में घुसकर तोड़फोड़ भी कर दी। ढाबा संचालक ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। ग्राम रिछारी निवासी हरीसिंह (48) पुत्र मुन्नालाल यादव ने पुलिस को बताया कि उसका ग्वालियर झांसी हाइवे पर फल मंडी के सामने हेमराज ढाबा है। रात को11 बजे ढाबा पर रिछारी गांव के ही सोमू यादव, कल्ली उर्फ राघव यादव और अंकित यादव आए और बोले कि तुमने मेरी जेसीबी मशीन क्यों पकड़वाई। फरियादी ने कहा कि हमने नहीं पकड़वाई। इसी बात पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए लात घूसों से ढाबा संचालक की मारपीट कर दी। आरोपी सागर यादव ने कुल्हाड़ी से मारपीट करते हुए ढाबा में रखी दो बाइकें, टीवी, फ्रज समेत अन्य सामान की तोड़फोड़ कर दी।