न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़
26 अप्रैल शुक्रवार
पिछले कई महीनो से शहर की सफाई व्यवस्था इस तरह बिगड़ गयी है। जहाँ देखो गंदगी का आलम नज़र आ रहा है बाजार के विभिन्न हिस्सों में शहर की हर गलियों मोहल्ले में गंदगी से ढेर लगे देखे जा सकते हैं। इससे शहरवासियों और दुकानदारों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, नगर पालिका इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा। इसके चलते नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख की अगुवाई में आज कांग्रेसी पार्षद लामबंद हुए और प्रशासन से दखल की मांग करते हुए सफाई किए जाने की मांग उठाई अधिशाषी अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए बताया की चारो तरफ गंदगी के ढेर पड़े है। क़स्बे की नालिया बंद पड़ी है जिस कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही है और न ही कचरा संग्रहण करने वाले टेम्पो व ट्रेक्टर आ रहे है। इस गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे है जिनसे अनेको प्रकार की बीमारियां फैल रही है। समस्या देखते हुए जल्द से जल्द समस्या से निजात दिलाने की बात कही। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि मनोज पारख, पार्षद हीरालाल कुकणा, संदीप मारु, युसूफ, दाऊद काजी, दिलशाद, पार्वती माली, मंगतूराम मेघवाल, दीपक गौतम (पूर्व पार्षद) आदि मौजूद रहे।