न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकांत झंवर रिपोर्टर मनोज जनपद श्रीडूंगरगढ़ 26 अप्रैल शुक्रवार
मौत के बाद मृतक के नाम से एक करोड़ की ठगी
करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो
आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने की है। जांच अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि थानाधिकारी इंद्रकुमार के निर्देशन में कितासर निवासी बजरंग पुनिया और कालूराम सहू को गिरफ्तार किया गया है और 3 दिन के पीसी पर लिया गया है।इस सम्बंध में 27 फरवरी को सुनिल कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि मृतक बजरंग स्वामी के नाम से आरपियों ने मैनकांईड एग्रोटेक कंपनी के साथ डीलरशिप कर एक करोड़ की ठगी की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने कीतासर भाटियान के रहने वाले बजरंगलाल पूनियां और कुंतासर के रहने वाले कालूराम को गिरफ्तार किया
है। जिनके पास से पुलिस ने लाखों रूपए का पेस्टीसाईड का सामान बरामद किया है।