सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। आज श्री पीतांबरा पीठ मंदिर में 250 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया।
दतिया शहर में श्री पीतांबरा पीठ पर हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में से एक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न शहरों के 250 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। मुंडन के साथ यज्ञोपवीत संस्कार की शुरुआत हुई।
मूंज का जनेऊ, हाथ में डंडी व कमंडल, शरीर पर भगवा वस्त्र व पैरों में खड़ाऊ के साथ यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। पूज्यपाद की पादुका के पास बैठ कर सभी बालकों ने सन्यासियों को दीक्षा ली।
मंदिर के आचार्य पंडित विष्णु कांत मुड़िया के द्वारा यज्ञोपवीत संस्कार को संपन्न कराया गया । इस दौरान मंदिर के पुजारी पंडित चंद्र मोहन दीक्षित, पंडित दीपक पुरोहित, पंडित हरगोविंद गोस्वामी, पंडित बबलू पंडा, पंडित दिनेश पाठक सहित मंदिर की सेवक भी मौजूद रहे