रिपोर्टर – प्रकाश चंद मिश्रा
स्थान विदिशा
कलेक्टर, एसपी द्वारा बासौदा विधानसभा के एसएसटी चेक पॉइंट व क्रिटिकल मतदान केंद्र का निरीक्षण।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला एवं जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर योगेश भरसट ने आज बासौदा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 के एसएसटी पचमा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसटी टीम द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों के संबंध में निर्देश दिए हैं।
इस दौरान कलेक्टर श्री वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने बासौदा विधानसभा क्षेत्र के क्रिटिकल मतदान केंद्र क्रमांक 94 पचमा का भी निरीक्षण किया। क्रिटिकल मतदान केंद्र क्रमांक 94 पचमा का निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री विजय राय को आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।