अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
स्कूल शिक्षा मंत्री का किया गया सम्मान
गाडरवारा । मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री माननीय राव उदय प्रताप सिंह जी का चावड़ी वार्ड में खान रेडियम निवास पर आगमन हुआ l उन्होंने शासकीय महाराणा प्रताप महाविद्यालय जन भागीदारी समिति सदस्य अब्दुल फिरोज खान के छोटे भाई बंटी खान के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर हाल-चाल जाना और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की l कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप का का मुन्नू स्टूडियो परिवार एवं खान रेडियम द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया । इस अवसर पर भाजपा नेता मिनेन्द्र डागा, अखिलेश राय, शेख शब्बीर, सोनू पटेल, सौरव राय, पत्रकार स्वामी राजेश नीरस, इमरान पेंटर ,मोहम्मद सफीक, सोहेल खान लकी, जावेद खान आदि की उपस्थिति रही ।