न्यूज़ चीफ़ रिपोर्टर रमाकांत झंवर रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 25अप्रैल गुरुवार
प्रथम दृष्टी मिट्टी धंसने का कारण जल स्त्रोत हो सकता है उपखंड क्षेत्र के सहजरासर में जमीन धंसने का मामला आज दसवां दिन बुधवार को जयपुर से भू-गर्भ विशेषज्ञों की टीम घटना स्थल पर पहुंची। गुरुवार को जांच टीम द्वारा घटना स्थल की जांच के बाद गांव में बने सभी जल स्रोतों की जांच की गई जिसमे भू-विभाग की टीम ने बताया कि मिट्टी धंसने का कारण प्रथम दृष्टी जल स्त्रोत की वजह हो सकती है बाकी जमीन धंसने का करण आगे की पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। जांच निरंतर जारी है। गुरुवार को निरीक्षण करने मोके पर पहुंचे डॉ एम एस सिंह टीम सहित साथ में सरपंच प्रतिनिधि राजू चौहान, भीराज राम जाखड़, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश दान चारण, पटवारी सुखदेव शर्मा सहित ग्राम के कई लोग मौजूद रहे
