आशीष कुमार
औद्योगिक थाना क्षेत्र के शांतीपुरम कॉलोनी में छात्रा ने लगाई फांसी,
मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मौजुद
रिंकी सिंह पुत्री राजेश सिंह निवासी पिपरा बघेल जिला देवरिया उम्र लगभग 23 वर्ष जो जीएनएम फर्स्ट ईयर आर के स्कूल आफ नर्सिंग की छात्रा है जो आर के स्कूल आफ नर्सिंग के हॉस्टल में रूम नंबर 15 में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना वार्डन ने दिया है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर फोटोग्राफी और विडियो ग्राफी करते हुऐ लेडी si की मदद से शव को कब्जे में लेकर वास्ते pm SRN मर्चरी हाउस भेजवाया गया ।परिवार को सूचना दे दिया गया है। परिवार व थाना प्रभारी महेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौजुद है।