श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग
श्रावस्ती, जिले के भिन्गा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मोहल्ला शिवाजी पुरम में पड़ोसी भूरे चौहान के घर में अनीता (17) पुत्री बनवारी लाल चौहान का शव लटका हुआ मिला।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 14 अप्रैल को अनीता घर से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन करने के बाद उसका कहीं पता नहीं लगा तो अनीता के पिता द्वारा बगल में ही रह रहे तीन लड़कों के विरुद्ध भिन्गा कोतवाली में तहरीर दी गई थी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करके लडको को गिरफ्तार कर पूछताछ कर छोड़ दिया गया। परिवारीजन लड़की का पता लगाते रहे लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। गुरुवार को जब भूरे की पत्नी और उसका लड़का भट्ठे से काम करके अपने घर आये और अंदर अनीता का शव बणेर में फंदे से लटकते देखकर भागकर अनीता के परिवार वालों को सूचना दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस भेजकर छानबीन में जुट गई है।