राजनीति के सुदामा हुए भाजपा में शामिल
रिपोर्टर-शिवेश शुक्ला बस्ती उत्तर प्रदेश
बस्ती। समाजसेवी और राजनीति के सुदामा नें आज भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।बताते चलें कि चंद्रमणि पांडे उर्फ सुदामा द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दल प्रत्याशी के रूप में हरैया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।जिसमें उन्हें पराजित होना पड़ा था।
2014 के लोकसभा चुनाव में चंद्रमणि पांडे द्वारा भाजपा में रहते हुए भाजपा को जीतने के लिए जी जान से मेहनत की थी, परंतु बाद में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला जैसा वह चाहते थे, वह चाहते थे कि उन्हें हरैया क्षेत्र से विधानसभा का टिकट दिया जाए और ऐसा न होने पर उन्होंने पार्टी छोड़ निर्धन प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ा।
आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बस्ती में जिला अध्यक्ष विवेकानंद मिश्र के मौजूदगी में सांसद हरीश द्विवेदी ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें पुनः भाजपा परिवार में शामिल किया।सांसद हरीश द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि हो सकता है सुदामा जी कुछ मुझसे नाराज रहे हो हम लोगों के बीच में कोई बात हो गई हो लेकिन एक बार फिर हम लोग मिलकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे और मोदी सरकार बनवाएंगे।
उन्होंने कहा कि सुदामा के आने से पार्टी को मजबूती मिली है।
चंद्रमणि पांडे उर्फ सुदामा से जब यह पूछा गया किया उनके घर वापसी है या कोई सौदा हुआ है तो उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी को छोड़ा था लेकिन राम को नहीं छोड़ा था | मैं बाहर रहकर भी जनता के लिए संघर्ष कर रहा था चाहे वह पुराना अमहट का पुल हो, छावनी का फ्लाई ओवर हो, टोल प्लाजा की बात हो या मख धाम की बात हो उसके साथ जनता की कोई भी बात हो वह हमेशा संघर्ष कर रहे थे उनकी आवाज उठा रहे थे वह काम अब वह सत्ता पक्ष और भाजपा के साथ रहकर भी करेंगे।उनसे जब पूछा गया क्या दयाशंकर मिश्र के बसपा ज्वाइन करने के बाद जो डैमेज हुआ उसको कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है मेरे साथ यादव भी हैं चौधरी भी हैं क्षत्री भी हैं सर्व समाज की वह बात करता हूं सर्व समाज मेरे साथ है ,चंद्रमणि पांडे के भाजपा में सम्मिलित होने के समय राणा दिनेश प्रताप सिंह, आशीष, कृष्ण चंद्र सिंह सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता तथा चंद्रमणि पांडे के समर्थक शामिल रहे ।