*भाजपा प्रत्याशी ने दसवीं की छात्रा को,सील्ड देकर सम्मानित किया*
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वी कक्षा के बोर्ड परीक्षा में ग्रामसभा दुबौलिया की निधि यादव ने 96.8% अंक प्राप्त कर जनपद महराजगंज में पहला एवं उत्तर प्रदेश में 10वा स्थान लाया है।जिस पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं महराजगंज से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी जिले के सांसद श्री पंकज चौधरी ने निधि यादव को सील्ड देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।
भाजपा प्रत्याशी/सांसद/केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने निधि यादव को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि,आप (निधि यादव) भविष्य में आसमान की बुलंदियों को छूकर अपने सपनों को पंख लगाओ, जो भी जरूरत पड़े,उसके लिए मैं तत्पर तुम्हारे भविष्य के साथ खड़ा हूं।
निधि बेटा तुम और ऊंची उड़ान भरो,ऐसी मेरी ईश्वर से कामना है।
*सत्यार्थ वेब न्यूज*
*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
Mon.9670089541
महराजगंज