मरवाही वनमण्डल आला अधिकारी कर्मचारियों कि कोशिशें नाकाम,
जंगल में रहवास जानवरों कि स्थिति नाजुक,पानी के लिए तरस रहें सफेद मादा भालू का बच्चा…
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वनमंडल क्षेत्र पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में सफेद भालूओ के नाम से जाना जाता है,भालूओ के रहवास के लिए मरवाही वनमंडल भारतवर्ष मे विख्यात है,इन दिनो मरवाही वनमंडल क्षेत्र के जंगल में फिर से एक बार सफेद मादा भालू के बच्चे का फोटो, वीडियो सामने आया हैं।
मरवाही वनमंडल के महोरा परिसर से सफेद भालू के बच्चें का वीडियो सामने आया हैं।जिसमें साफ दिखाई दे रहा हैं कि सफेद भालू के बच्चा को समय पर पानी नहीं मिलने के कारण प्यास से लड़खड़ा कर बेहोश हो गया था,वहीं ग्रामीण और वन अमला मौके पर पहुंच कर सफेद भालू के बच्चे को पानी पिलाकर उसकी प्यास बुझाई।सफेद भालू के बच्चे कि यह स्थिति देखकर वनमंडल अधिकारी कर्मचारियों कि अपने काम के प्रति बड़ी लापरवाही को दर्शाती हैं।जंगल में रहवास जानवरों कि सुरक्षा,संवर्धन व संरक्षण कि बात की जाय तो वनमण्डल मरवाही के आला अधिकारी कर्मचारियों कि कोशिशें नाकाम दिखाई दे रही हैं।