बिलासपुर यूनिवर्सिटी कुलपति डॉ एडीएन वाजपेयी ने वीरांगना रानी दुर्गावती शास.महाविद्यालय मरवाही का औचक निरीक्षण कर,मतदान के लिए सभी को किए प्रेरित।
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही: विश्वविद्यालयीन मुख्य परीक्षा 2024 के सफल संचालन हेतु अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर द्वारा गठित उड़नदस्ता ने दिनांक 23 अप्रैल 2024 को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय मरवाही एवं डॉ.भंवर सिंह पोर्ते आदिवासी महाविद्यालय मरवाही का औचक निरीक्षण किया। गठित दल में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.ए.डी.एन.वाजपेयी,राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा, डॉ.तिवारी फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर,श्री गौरव साहू प्राध्यापक वाणिज्य सम्मिलित थे। अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय कुलपति महोदय ने परीक्षा के सफल संचालन पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की सराहना किये।आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए सभी से अपील किए।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लोक सिंह,श्री सूर्यभान सिंह पैकरा, डॉ.श्रीमती वर्षा अग्रहरि,श्री उत्तम चंद्राकर,श्रीमती अंजना खरे गुप्ता,श्री अंकुश कलिश,श्री प्रमोद पैकरा,श्री रंजीत पैकरा,सुश्री रंजीता सिदार, सुश्री सुषमा बंजारे,श्री राजेश रमन,श्री धर्मेंद्र लास्कर,श्री उदयभान सिंह,श्री संतराम,श्री राजूराम एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।