Advertisement

उत्तराखंड, सीएए को लेकर गंगानगर बृजघाट के ग्राम वासियों का हाल जान, किया  जागरूक

ब्यूरो चीफ  : – विक्की मण्डल ,उत्तराखंड 

सीएए को लेकर गंगानगर बृजघाट के ग्राम वासियों का हाल जान, किया  जागरूक

हापुड़ गंगानगर गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में 50 वर्षों से रह रहे बंगाली समुदाय के परिवारों के साथ समाजसेवी कर्नल अजय कोटियाल वह बंगाली एकता मंच के अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास और उनके कार्यकर्ताओं ने गंगानगर जाकर बंगाली समुदाय की पीड़ा को समझ जाना वह नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में ग्राम वासियों से बातचीत की और उनकी राय जाना ग्राम वासियों की विभिन्न प्रश्नों का उत्तर कर्नल अजय कोटियाल जी ने दिया और उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर भरोसा रखें किसी भी पीड़ित परिवार को नागरिकता से वंचित नहीं रखा जाएगा और जो नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून आया है वहां नागरिकता देने का कानून है ना कि नागरिकता छीनने का । ग्राम वासियों ने अजय कोटियाल और बंगाली एकता मंच के उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेकानंद सरकार को विभिन्न कागज दिखाएं और कागज देखने के बाद विवेकानंद सरकार जी का कहना था की बंगाली समुदाय का वोट देने का अधिकार यहां के अधिकारियों और राजनीतिक दलों की सोची  समझी साजिश के तहत छिन गया है क्योंकि ग्राम वासियों के पास 1947 से लेकर आज तक के सारे कागज उपलब्ध है चुनाव के आचार संहिता खत्म होने के बाद इन मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा वहीं कर्नल अजय कोटियाल जी ने कहा कि जिन अधिकारियों तक बात पहुंचाने की आवश्यकता है हम अपने संगठन और पार्टी के आल्हा कमान तक इन बातों को रखने का कार्य करेंगे और जल्द से जल्द गंगानगर के पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिलाने का कार्य किया जाएगा । ग्रामीण नितिन विश्वास ने अपनी बात रखते हुए कर्नल अजय कोटियाल जी से पूछा अगर हम बांग्लादेशी अपने आप को घोषित कर दे और जबकि 1947 के बंटवारे के बाद हमारे पास हर वह कागजात उपलब्ध है तो क्या भारत का हर वह नागरिक जो पूर्वी पाकिस्तान में पश्चिमी पाकिस्तान से विस्थापित होकर आया है उनको कागज या जिनका जन्म पूरी पाकिस्तान आजादी से पहले हुआ है उनको भी फॉर्म भरने की आवश्यकता पड़ेगी । बातों को रखते हुए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया गया है कि जो बातें आप लोग रख रहे हैं उन बातों को आगे तक पहुंचाया जाएगा इसका संशोधन करने के लिए कार्य किया जाएगा वहीं बंगाली एकता मंच के संस्थापक सुबह विश्वास ने कहा कि जब तक हमें उचित आश्वासन नहीं मिलता तब तक बंगाली समुदाय के लोग को के मन में यह दुविधा रहेगी कि फॉर्म भरे या ना भरे जब हम पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएंगे तो फॉर्म भरने के लिए हमें कोई परेशानी नहीं होगी । गंगानगर के ग्राम वासियों के लिए अजय कोटियाल ने अपने संगठन के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम ऑर्गेनाइज करने और उनके सहयोग के लिए हर संभव कदम उठाने का वादा कर गंगानगर बृजघाट के बैठक में उपस्थित कर्नल अजय कोटियाल बंगाली एकता मंच अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास बंगाली एकता मंच प्रभारी विवेकानंद सरकार, ग्रामवासी दिलीप मैं ए नितिन विश्वास राजेश विश्वास अनिकेत मंडल विभोर मंडल सुमित दास राजेश हालदार विजय मलिक सुभाष अधिकारी नैना, कविता, कमल सरकार आदि उपस्थित थे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!