डोगरकट्टा विद्यालय के छात्र खेमराज गोटा का चयन राष्ट्रीय साधन सह प्रावीणय छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए हुआ
* सत्यार्थ न्यूज़ से पुनीत मरकाम की रिपोर्ट *
जिले के भानुप्रतापपुर ब्लाक अंतर्गत शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डोगरकट्टा के छात्र खेमराज गोटा पिता हिरू राम माता सविता का चयन राष्ट्रीय साधन सह प्रावीणय छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए हुआ। इस योजना के तरह विद्यार्थी को चार वर्ष तक प्रति माह 1000 रूपये की छात्रवृत्ति मिलती है इस सफलता पर संस्था के प्रधान अध्यापिका मालती कुंजाम ,संकुल नागेंद्र पाल समरथ ,जी एन सलामे ,डी आर केमरो विकास कुमार साहू एवं प्रधान अध्यापक अरुण कुमार कोमरे ने फूल गुलदस्ता एवं गुलाल लगाकर स्वागत किया खेमराज को शाला एवं माता पिता का नाम रोशन करने पर उज्जवल भविष्य की कामना किये।