Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कर उन्हें विधानसभा बूथवार आवंटित किया गया।

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा

जिला मैनपुरी

*इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कर उन्हें विधानसभा बूथवार आवंटित किया गया।*

मैनपुरी 24 अपै्रल, 2024- जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज एन.आई.सी. में सामान्य प्रेक्षक, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, प्रत्याशियों की मौजूदगी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कर उन्हें विधानसभा बूथवार आवंटित किया। उन्होने कहा कि बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवीपैट को आज बूथवार निर्धारित कर दिया गया है जिसकी प्रति राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, सम्बन्धित अधिकारियों को उपलब्ध करा दी गयी है यही ईवीएम, वीवीपैट मतदान के दिन बूथों पर जायेंगी। उन्होने कहा कि द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद प्रथम रेंडमाइजेशन में विधान सभावार आवंटित कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट को निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उम्मीदवारों की उपस्थिति में बूथवार आवंटित किया गया, मतदान के दिन आज रेंडमाइजेशन के उपरांत आवंटित नम्बर की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपैट ही उपलब्ध रहेगी और उसी से मतदान होगा, यदि कमीशनिंग के दौरान, पार्टी रवानगी वाले दिन कोई ईवीएम खराब होगी तो उसकी सूचना तत्काल राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, उम्मीदवारों को उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होने कहा कि रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी तरह सॉफ्टवेयर पर आधारित है, इसमें किसी भी प्रकार के बदलाव की गुजंाईश नहीं है, प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष है।

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से कहा कि प्रथम रेंडमाइजेशन में 25 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं 35 प्रतिशत वीवी पैट रिजर्व के साथ 107-विधानसभा मैनपुरी हेतु 493 कंट्रोल, बैलेट यूनिट एवं 533 वीवीपैट, 108- विधानसभा भोगांव हेतु 517 कंट्रोल, बैलेट यूनिट एवं 558 वीवीपैट, 109- विधानसभा किशनी (अ.जा.) हेतु 491 कंट्रोल, बैलेट यूनिट एवं 530 वीवीपैट तथा 110- विधानसभा करहल हेतु 555 कंट्रोल, बैलेट यूनिट एवं 599 वीवीपैट आवंटित किये गये थे, जिनमे से आज द्वितीय रेंडमाइजेशन के बाद 107- विधानसभा मैनपुरी में स्थापित 395 मतदेय स्थलों, 108- विधानसभा भोगांव में स्थापित 414 मतदेय स्थलों, 109- विधानसभा किशनी (अ.जा.) में स्थापित 393 मतदेय स्थलों तथा 110- विधानसभा करहल में स्थापित 444 मतदेय स्थलों हेतु इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट का भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार सॉफ्टवेयर वेस रेण्डमाईजेशन कर बूथवार आवंटित किये गये हैं, शेष कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवी पैट को रिजर्व रखा गया है।

        रेण्डमाईजेशन के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैनात सामान्य प्रेक्षक डा. सी.आर. प्रसन्ना, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र, डिप्टी कलेक्टर गोपाल शर्मा, उप जिलाधिकारी जसवंत नगर कुमार सत्यम जीत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मयंक शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल निगम, आर.ई.एस. अंकित यादव, पारस जिन्दल सहित राजनैतिक दलों से देवेन्द्र सिंह यादव एड., दीपक पेन्टर, सुरेश चन्द्र, सुनील कुमार, शिव प्रताप सिंह, सुनील कुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!