एक महिला ने पांच युवकों के साथ मिलकर पंजाब के गांव चेहरू(फगवाड़ा) में मनी चेंजर की दुकान में चोरी औऱ लूटपाट की घटना क़ो दिया अंजाम
रिपोर्टर
तरनप्रीत सिंह
फगवाड़ा, पंजाब
पंजाब के जिला कपूरथला के फगवाड़ा शहर के नजदीकी गांव चेहरू में एक मनी चेंजर की दुकान में अलग तरह की चोरी औऱ लूट का मामला सामने आया, जिसमें एक महिला ने पांच युवकों के साथ मिलकर इस चोरी औऱ लूट की वारदात को अंजाम दिया, दुकान के मालिक का कहना है कि लुटेरे 60000 नगद और दो मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए और जाते समय उन चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा की भी तोड़फोड़ की, सभी शातिर चोर तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर मुंह बाँध कर आए, जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी, इस घटना की तुरंत पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा अगली कार्रवाई की जा रही है,