अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा
बीपीएमयू बैठक आयोजित
पाँचवी आठवी वार्षिक परीक्षा परिणाम की हुई समीक्षा
(गाडरवारा) विगत दिवस विकासखंड चीचली के जनपद शिक्षा केंद्र में विकासखंड प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट एवम समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए विकासखंड शिक्षा अधिवकारी ए के रघुवंशी एवम विकासखंड स्रोत समन्वयक डी के पटैल द्वारा आरएसके पोर्टल से प्राप्त कक्षा पाँचवी एवम आठवी के वार्षिक परीक्षा परिणाम की सराहना एवम समीक्षा की गई। उनके द्वारा प्री प्राइमरी प्राथमिक विद्यालयो की जानकारी, कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी की एफएलएन कार्यक्रम में होने वाली मॉनिटरिंग, एफएलएन के उपलब्धि लक्ष्य, आवधिक आँकलन, सीखने की गुल्लक, स्वयं सिद्धि चैट के माध्यम से प्रश्नोत्तरी हल कराना, पाँचवी एवम आठवी वार्षिक परीक्षा में ई ग्रेड निदानात्मक कक्षाओं का संचालन, पीएम पोषण आहार संबंधित दैनिक एवं मासिक आईवीआरएस मैसेज, यू डाइस पोर्टल अंतर्गत स्टूडेंट्स संबंधित विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए। नवभारत साक्षरता के समन्वयक सत्यम ताम्रकार द्वारा सामाजिक चेतना केंद्रों के विधिवत संचालन, सामाजिक चेतना केंद्र की पंजी के अद्यतन, एवं असाक्षरों के सर्वे में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति पर चर्चा की गई। इस बैठक में एमआईएस कोऑर्डिनेटर दीपक श्रीवास्तव, खुशबू ब्रिजपुरिया, सत्यम ताम्रकार, अनूप पालीवाल, अजय नामदेव, प्रमोद साहू, हेमंत पटेल, संजय सोनी, हरिओम स्थापक, गोविंद ताम्रकार, अभिषेक पराशर, संदीप कौरव, संजय कटारे सहित समस्त जन शिक्षकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दी। इस बैठक का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में हुआ।