शिवाजी वार्ड में हुआ सघन जनसंपर्क
अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़
गाडरवारा नर्मदापुरम नरसिंहपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी चौधरी दर्शन सिंह जी के समर्थन में नगर के शिवाजी वार्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सघन जनसंपर्क कर पुनः मोदी सरकार बनाने की आम जनमानस से अपील की । प्रचार प्रसार के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष प्र.रीतेश राय, पार्षद चंचल कोरी पार्षद प्र. प्रवेश राय पार्षद प्र गजेंद्र राडवे पार्षद प्र.कमलेश विश्वकर्मा अनिक जैन अब्दुल फिरोज खान भाजपा उपाध्यक्ष सोनू पटैल नरेंद्र राय लखन साहू ब्रजेश सोनी अखिलेश कोरी , गुड्डा कुर्मी, राजेश अवस्थी ,बबलू सेन, बिट्टू अग्रवाल, नीलेश भाई ,शंकर हेमवानी, बाबू खान सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।