आशीष कुमार- प्रयागराज नैनी थाना क्षेत्र
अरैल घाट पर युवक की डूबा 30 घंटे बाद भी प्रशासनिक टीन नही लगा पाई सुराग
डुबे युवक की तलास न हो पाने से युवक प्रशासन से नाराज -सडक पर उतरने की बात कही
युवक मेजा थाना क्षेत्र के रहने वाला है गंगा मे फुल माला विसर्जन करने आया था डूबा
दुसरे दिन भी बाडी बरामद न होने से नाराज परिजन प्रशासन पर लगा रहे आरोप
जल्द बाडी नही हुई तो बरामद तो सडको पर बैठने की बात कहे -परिजन
कल से ही परिजन प्रशासन पर भरोसा करके भुखे अरैल घाट पर आस लगाये बैठे है
परिजनों मे तरह तरह की चर्चा माता पिता का रो रो कर बुरा हाल
लगातार प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे परिजन जल्द बाडी बरामद नही होने पर हो सकता है हंगामा
ACP करछना से बातचीत करने पर बताया गया की NDRF की टीम लगातार जाँच मे जुटी है