सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों के यहां जीएसटी टीम ने की छापेमारी, छापेमारी से मचा कारोबारियों में हड़कंप
दतिया में इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों के यहां जीएसटी टीम ने की छापेमारी। एक साथ दतिया में तीन इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारियों के यहां डाली रेड। टीवी हाऊस, रामेश्वर इलेक्ट्रॉनिक्स और अमित इलेक्ट्रॉनिक्स पर डाली रेड।जीएसटी की 15 सदस्यीय टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप। तीनों दुकानों के दस्तावेज खंगाल रही जीएसटी की टीम, लाखों की टैक्स चोरी पकड़ने की सम्भावना।