न्यूज़ चीफ़ रिपोर्टर रमाकांत झंवर श्री डूंगरगढ़ 23अप्रैल
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में लंबे समय से बाजार में अतिक्रमण, अवैध पार्किंग, जाम के हालातों से क्षेत्रवासी बुरी तरह से परेशान है। क्षेत्रवासियों ने इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए अनेकों बार पुलिस, प्रशासन और पालिका से गुहार लगाई है। लेकिन क्षेत्र के लिए कोई जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी निभाते नजर नहीं आता। ऐसे में युवा एडवोकेट दीपिका करनानी ने परिवादी मंगलचंद एंव रोहित की और से शहरवासियों को प्रशासनिक उदासीनता से पैदा हुई इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए जनहित याचिका दायर की है। करनानी ने बताया कि याचिका में बाजार में हो रखे अतिक्रमणों को हटाने, अवैध पार्किंग बन्द करवाने, आवागमन सुचारू करवाने के लिए जिला कलेक्टर, एसडीएम, थानाधिकारी व पालिका ईओ के विरुद्ध याचिका दायर की गई है। माननीय न्यायालय द्वारा इस पर विचार करते हुए सुनवाई के लिए आगामी 26 अप्रैल की दिनांक निर्धारित की गई है।