न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 23 अप्रैल
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बालिका के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है।पीड़िता के पिता ने थाने में उपस्थित होकर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है। पिता ने बताया कि वह गांव की ढाणी में रहता है। 22 अप्रैल को शाम 6:30 बजे उसकी नाबालिग पुत्री मेरे बड़े भाई के बेटे व मेरी बहन के बेटे के साथ गांव से ढाणी की तरफ आ रही थी। उस वक्त गांव का ही एक युवक अपनी मोटरसाइकिल से पीछे आया और अपनी मोटरसाइकिल रोककर ढाणी में छोड़ने का कहा। बच्चे आरोपी की बातों में आ गए। बच्चे आरोपी की मंशा को समझ नहीं पाए और बहन को युवक के साथ मोटरसाईकिल पर बिठा दिया। युवक ने रास्ते में मोटरसाईकिल रोककर बालिका से छेड़छाड़ करने लगा
उसे रुपये देकर गलत काम का कहा। पुत्री ने उसकी गलत मंशा को भांपकर अपने भाईयों के पास जाने लगी तो आरोपी पीछे गया और धमकाने लगा। आरोपी उसे जबरदस्ती उठाकर रास्ते में स्तिथ धमकाते हुए अड़ाव पड़े एक खेत में ले गया। आरोपी उसके कपड़े उतारने लगा और बालिका के रोने की आवाज सुनकर अपने खेत की ओर जा रहे एक ग्रामीण बालिका के रोने की आवाज़ सुनकर मौके पर पहुंचकर बालिका को बचाया। तथा परिवार को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर परिजन बालिका को घर लाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने 341, 365, 376, 511, 354, 506, और 7/8 पोक्सो एक्ट व एसी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ निकेत पारीक करेंगे!
