न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 23 अप्रैल
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में ट्रेन की चपेट में आने से दो व्यक्तियो की मौत हो गई पहली घटना के मामले में सुबह बीकानेर से चुरू डेमो ट्रैन से एक 55 वर्षीय अधेड़ की बीदासर फाटक से जैसलसर की ओर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बीदासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र सीताराम सोनी निवासी बीदासर था।दूसरे मामले में एक
युवक की मौत हो गई। घटना बिग्गाबास रामसरा स्टैंड
के निकट पोल संख्या 367/18 के पास हुई। जहां
सूरतगढ़ जयपुर एक्सप्रेस रेलगाड़ी के चपेट में आने से
युवक की मौत हो गई। मृतक बिग्गाबास रामसरा का
रहने वाला बताया जा रहा है
मृतक बीदासर निवासी ओमप्रकाश पुत्र सीताराम सोनी निवासी
मानवीयता के नाते फ़ोटो को ब्लर किया गया है
मृतक युवक बिग्गा बास रामसरा निवासी बाबुसिंह पुत्र
करणीसिंह राजपूत
मानवीयता के नाते फ़ोटो को ब्लर किया गया है