पूनरासर धाम में पुजारी परिवार की ओर से ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव मेले का शुभारंभ हो गया है। श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन किए तथा चूरमे का भोग लगाकर मन्नते मांगी। श्रद्धालुओं ने खेजड़ी बालाजी दरबार में शीश नवाया और खेजड़ी को मोळी बांध कर मन्नते मांगी। पूनरासर धाम में बाबा का मंदिर जन्मोत्सव पर फुलों व रोशनी से सजाया गया है। बाबा का दिव्य श्रृंगार किया गया। यहां बड़ी संख्या में बीकानेर जिले सहित दूर दूर से श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहें है
वहीं मंदिर परिसर में सोमवार को दिनभर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व रामायणजी के अखंड पाठ चलते रहे। सैरुणा एसएचओ पवन कुमार शर्मा मेले में व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस जाब्ते के साथ तैनात रहे। मंगलवार को अलसुबह तेलीवाड़ा बागड़ी परिवार की ओर से पूनरासर बाबा की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया पुजारी परिवार की ओर से अखंड ज्योत प्रज्वलित कर बाबा की विशेष पूजा अर्चना की गयी ।

पूनरासर में केक काटकर मनाया जाएगा हनुमानजी का
जन्मोत्सव, बाबा के दर्शनार्थ भक्तों की उमड़ी भीड़

खेजड़ी बालाजी दरबार में शीश नवाया और खेजड़ी को
मोळी बांध कर मन्नते मांगी।

पूनरासर मंदिर प्रांगण को फुलों से सजाया गया है।
बीकानेर-हनुमान जन्मोत्सव मेला, पूनरासर धाम में गूंजे बाबा के जयकारे, महाआरती के किए दर्शन, चूरमे का भोग चढ़ाकर लगाई धोक


















Leave a Reply