न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़23 अप्रैल
श्रीडूंगरगढ़। आयुर्वेद औषधालय कीतासर केबयोग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा व महिला योग शिक्षिका ज्योति राजपुरोहित ने विभाग में योग डॉक्यूमेंट्री हेतू पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों व
ग्रामवासियों को इंटरनेशनल योगा डे प्रोटोकॉल का सुनियोजित तरीके से योगाभ्यास करवाया। योगगुरू ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया की आयुष मंत्रालय भारत सरकार
द्वारा नई शिक्षा नीति में योग को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल कर लिया गया है। ओर जल्द ही योग में नए आयाम स्थापित होंगेसी एच ओ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ संध्या शर्मा ने कार्यक्रम में शामिल स्कूल के गुरुजनों व गांव के प्रबुद्ध नागरिकों तथा योग प्रशिक्षकों कालवा व राजपुरोहित बाल योगी योगिता कालवा का आभार जताते हुए सभी को अपनी दैनिक दिनचर्या में योग शामिल करने का आह्वान किया।