Advertisement

बीकानेर-धंसी जमीन की जांच के लिए आएगी भारतीय भू-सर्वेक्षण विभाग की टीम

न्यूज़ रिपोर्टर मनोज श्री डूंगरगढ़ 23 अप्रैल
लूणकरनसर तहसील के ग्राम सहजरासर में अचानक जमीन धंसने से बने गड्ढे की जांच के लिए अब जयपुर के झालाना डूंगरी से भारतीय भू-सर्वेक्षण की टीम आएगी। सोमवार को जमीन धंसने से बने गड्ढे के घटना स्थल का उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार व राजस्व तहसीलदार बाबूलाल ने दौराकर जायजा लिया। मौके पर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को देखते हुए लोगों की आवाजाही को लेकर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। वहीं धारा 144 तोडने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। प्रशासन ने लोगों को जमीन धंसने से बने गड्ढे से दूर रहने की हिदायत दी। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस के जवानों का पहरा भी तैनात है। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए भारतीय भू-सर्वेक्षण विभाग की टीम के अधिकारियों ने मंगलवार शाम तक पहुंचने की बात कही है। जांच होने के बाद ही जमीन धंसने का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
जमीन के एक सप्ताह बाद अब गड्ढे के बढने व गहरा होने जैसी खास हल-चल नजर नहीं आ रही है। जमीन धंसने से आस-पास कई मीटर तक बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है तथा सडक़ भी टूट चुकी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!