सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। थाना भाण्डेर पुलिस ने पांच साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार
दतिया पुलिस अधीक्षक दतिया के द्वारा चलाए जा रहे फरार स्थाई वारंटियों की धरपकड अभियान के तहत थाना प्रभारी भाण्डेर डॉक्टर मोनिका मिश्रा के द्वारा थाना भाण्डेर की पुलिस टीम बनाकर कस्बा एवं इलाका का लगातार भ्रमण किया जाकर फरार स्थाई वारंटियों की तलाश की गई भ्रमण के दौरान रात्रि में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई।
तब स्थाई वारंटी सत्यप्रकाश पुत्र महादेव प्रसाद उम्र 48 साल नि. भाण्डेर की तलाश हेतु झांसी स्टेशन, बस स्टैण्ड, किराए के मकान, विकास नगर तलाश करते हुए लगातार तलाश की गई तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यकित दतिया स्टेशन पर उपस्थित मिला जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सत्यप्रकाश पुत्र महादेव प्रसाद पण्डा उम्र 48 साल नि. भाण्डेर का होना बताया जो कि थाना भाण्डेर का पांच साल पुराना स्थाई वारंटी था। जिसे तत्काल हमराही फोर्स की मदद से गिरफ्तार किया गया।कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निरी मोनिका मिश्रा थाना प्रभारी भाण्डेर, प्रआर, 478 बलराम, आर 923 राहुल पछवार, आर 366 दिलीप दोहरे, आर.442 दिनेश माहौर, आर. 215 भूपेन्द्र राणा थाना भाण्डेर की अहम भूमिका रही।